DC vs KKR Match Highlights: Prithvi Shaw's batting masterclass, DC beat KKR | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 1



Delhi Capitals rode on Prithvi Shaw's batting masterclass to gun down the 155-run target in just 16.3 overs and beat insipid Kolkata Knight Riders by 7 wickets. Shaw scored 82 runs while Shikhar Dhawan played perfect second fiddle with a 46-run knock. Earlier, Andre Russell's 27-ball 45 not out gave Kolkata Knight Riders 154.




इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। आंद्रे रसेल के तेज 45 रन की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ की तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।



#IPL2021 #DCvsKKR #PrithviShaw